भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकता है यह ऑस्ट्रेलियाई, खेले हैं मात्र 13 प्रथम श्रेणी मैच
punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 03:52 PM (IST)

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने बॉडर्र-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के बचे हुए मैचों के लिए बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को स्क्वाड में शामिल किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लेग-स्पिनर मिचेल स्वेपसन को अपनी पहली संतान की पैदाइश के लिये घर लौटना पड़ा, जिसके बाद कुहनेमैन को स्क्वाड में शामिल किया गया।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ 13 मैच खेलने वाले कुहनेमैन शुक्रवार से दिल्ली में भारत के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे मुकाबले में अपना टेस्ट पदार्पण कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंर्ड्यू मैकडॉनल्ड ने कहा, 'उनके पास अगले टेस्ट मैच में खेलने का एक अच्छा मौका है। अगर हम तीन स्पिनर खिलाते हैं तो हमें एक अतिरिक्त खिलाड़ी की जरूरत होगी, इसलिए हमने टीम में चौथा स्पिनर (कुहनेमैन) को शामिल किया है।'
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के पास पहले टेस्ट के लिए मिचेल स्वेपसन और एश्टन आगर के रूप में दो लेग-स्पिनर मौजूद थे, हालांकि कंगारुओं ने नेथन लायन के अनुभव के सथ युवा प्रतिभा टॉड मर्फी को मैदान पर उतारना बेहतर समझा। यदि हरफनमौला कैमरन ग्रीन दूसरे टेस्ट के लिये फिट हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया एक तेज गेंदबाज की जगह कुहनेमैन के साथ मैदान पर उतर सकती है।
घरेलू क्रिकेट में क्वीन्सलैंड के लिए खेलने वाले कुहनेमैन ने विक्टोरिया के खिलाफ मुकाबले के बाद कहा, 'कल सुबह अभ्यास के लिए जाते हुए मुझे एक फोन आया। मैं हैरान रह गया। यह मेरा सौभाग्य था कि मेरा पासपोटर् मेरे बैग में ही था।' उन्होंने कहा, 'मैंने पहले टेस्ट पूरा खेल देखा। यह सीरीज देखने में बेहद मज़ेदार होती हैं। टॉड मर्फी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैंने जडेजा की गेंदबाजी भी देखी। इसलिए वहां जाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।'
नागपुर टेस्ट के मैन ऑफ द मैच रहे रवींद्र जडेजा की तरह ही बाएं हाथ के स्पिनर कुहनेमैन दूसरे टेस्ट में अपने कौशल से ऑस्ट्रेलिया को लाभ पहुंचाना चाहेंगे, हालांकि उनका खेलना पूरी तरह से ग्रीन की फिटनेस पर निर्भर करेगा जो अपनी उंगली के फ्रैक्चर से पूरी तरह नहीं उभरे हैं।
कोच मैकडॉनल्ड ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि (ग्रीन खेल सकेंगे)। उन्हें चोट लगे छह हफ्ते बीत चुके हैं। शायद आज उन्हें उनका अंतिम एक्स-रे मिल गया है। उनके होने से हमें टीम में अलग-अलग विकल्प लाने की आजादी मिलती है।' भारत ने नागपुर में पारी और 132 रन की विशाल जीत दर्ज करके चार मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमें 17 फरवरी से दिल्ली में भिड़ने के बाद धर्मशाला और अहमदाबाद में भी आमने-सामने होंगी।