16 साल बाद लगातार 5 मैच गंवाए राजस्थान ने, पराग बोले- अब सम्मान के लिए खेलना होगा
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 11:51 PM (IST)

खेल डैस्क : राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार 16 साल बाद अपना शर्मनाक रिकॉर्ड दोहरा दिया है। आईपीएल की शुरूआत साल 2008 में हुई थी जिसमें राजस्थान रॉयल्स पहले सेशन का विजेता रही थी। लेकिन अगले साल यानी साल 2009 में टीम ने लगातार पांच मैच गंवा दिए थे। अब 16 साल बाद उन्हें फिर से लगातार पांच मैचों में हार मिली है। चिन्नास्वामी के मैदान पर आरसीबी के खिलाफ खेला गया मुकाबला राजस्थान 11 रन से हार गई। हार से राजस्थान के कप्तान रियान पराग निराश दिखे। उन्होंने कहा कि हमने गेंद से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगा कि यह 210-215 रन का विकेट था, हमने उन्हें बहुत अच्छे से रोका। अपनी पारी के आधे समय में हम ड्राइवर सीट पर थे। हमें खुद को दोषी मानना चाहिए। हमने स्पिनरों के खिलाफ पर्याप्त इरादा नहीं दिखाया।
मेंटल हेल्थ कितनी भूमिका निभाता है? सवाल पर पराग ने कहा कि यह एक भूमिका निभाता है, लेकिन सहयोगी स्टाफ ने हमें बहुत स्वतंत्रता दी है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे बढ़ें और उस स्वतंत्रता को दिखाएं और खुलकर खेलें। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां अगर आप थोड़ी सी भी गलती करते हैं, तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। हम समूहों के रूप में बहुत बात करते हैं। हम अपनी बातचीत में बहुत ईमानदार होने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़ें:- उम्र 23, हौसला पहाड़, यशस्वी जयसवाल ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, 7 बल्लेबाज छूटे पीछे
यह भी पढ़ें:- Virat Kohli टॉप गेयर में, 9 पारियां, 5 फिफ्टी, ऑरेंज कैप के भी बने दावेदार
पराग ने कहा कि हमने इस तरह की परिस्थितियों के बारे में बात की है, लेकिन आज रात हम इसे लागू नहीं कर पाए। हमें अब सम्मान के लिए खेलना होगा। बहुत सारे प्रशंसक हैं जो हमारा समर्थन करते हैं। बहुत सारे लोग हैं जो हमारे लिए कड़ी मेहनत करते हैं ताकि हम यहां आकर इस तरह के टूर्नामेंट में खेल सकें। हमें उनके लिए यह करना होगा। इस खेल को खेलने और इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अगली बार जब हम खेलेंगे तो हमें यह दिखाना होगा।
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 70 तो देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंदों पर 50 रन बनाकर टीम का स्कोर 5 विकेट पर 205 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान को जयसवाल और वैभव ने तेजतर्रार शुरूआत दी थी। जयसवाल अर्धशतक से चूक गए। इस दौरान मध्यक्रम में ध्रुव ज्यूरेल ने 47 रनों की पारी खेली। लेकिन अंत के ओवरों में हेजलवुड ने आकर तीन विकेट निकाले और राजस्थान को जीत हासिल करने से रोक दिया। हेजलवुड ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए।