भारत के तेजस तिवारी बने दुनिया के सबसे कम उम्र के रेटेड शतरंज खिलाड़ी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 08:14 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_7image_20_12_002105531tejas.jpg)
हल्दवानी , उत्तराखंड ( निकलेश जैन ) भारत के पहाड़ी राज्य और देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड के हल्दवानी में रहने वाले 5 साल के नन्हें तेजस तिवारी वर्तमान में दुनिया के सबसे कम उम्र के फीडे रेटेड खिलाड़ी बन गए है । शतरंज में उनकी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग वर्तमान में 1149 है । कल सोशल मीडिया में विश्व शतरंज संघ नें यह जानकारी देते हुए बताया की फिलहाल तेजस ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी है ।
25 दिसंबर 2017 को जन्में तेजस को विश्व शतरंज संघ द्वारा 1 जून को रेटिंग मिली थी और तब उनकी उम्र 5 वर्ष 5 माह और 7 दिन थी । तेजस हर दिन 3-4 घंटे खेल की तैयारी करते है । मात्र 3.5 वर्ष की आयु में शतरंज के मोहरे इन्होंने अपने हाथों में पकड़ लिए थे । अपने पिता से शतरंज की बारीकियां समझने वाले तेजस उत्तराखंड से लेकर राष्ट्रीय स्कूल स्पर्धा में अंडर 6 और 7 आयु वर्ग के विजेता बन चुके है ।
👑 Meet Tejas Tiwari, the youngest FIDE-rated player! 👑
— International Chess Federation (@FIDE_chess) July 24, 2023
👦 He is five years old and has a FIDE Standard rating of 1149!
💥 The Indian chess player got interested in chess by watching family members playing when he was three and a half years old. He understood how the game is… pic.twitter.com/uhmNjR40xj