माराडोना को श्रद्धांजलि देने के लिए मेसी ने शर्ट उतारी, नियम टूटा, लगा जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 01:24 PM (IST)

बार्सीलोना : डिएगो माराडोना को श्रृद्धांजलि देने के लिये अपनी जर्सी उतारने वाले लियोनेल मेस्सी पर 600 यूरो (720 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। स्पेनिश फुटबॉल महासंघ की प्रतिस्पर्धा समिति ने रविवार को स्पेनिश लीग में ओसासुना पर बार्सीलोना की 4-0 से जीत के बाद यह जुर्माना लगाया। अर्जेंटीना के स्टार मेस्सी ने गोल करने के बाद बार्सीलोना की जर्सी उतारकर माराडोना के पुराने क्लब नेवेल्स ओल्ड ब्वायज की जर्सी पहनी। इसके बाद दोनों हाथ आसमान में उठाकर चुंबन दिया।

मैच के बाद मेस्सी ने अपनी इस तस्वीर के साथ माराडोना की तस्वीर पोस्ट करके लिखा- फेयरवेल , डिएगो। माराडोना का पिछले सप्ताह दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया था। महासंघ ने बार्सीलोना पर भी 180 यूरो का जुर्माना किया । मेस्सी को इसके लिये पीला कार्ड भी देखना पड़ा । वह और क्लब इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News