MI vs CSK, IPL 2025 : जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी मुंबई, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 12:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 38वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई ने शुरुआती मैचों की निराशा को पीछे छोड़ते हुए अपने पिछले दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर अच्छी वापसी की है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस जीत की हैट्रिक लगाने के साथ सत्र के अपने पहले मैच में CSK से मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी। वहीं CSK ने लगातार पांच हार के बाद पिछले मैच में जीत दर्ज कर आत्मविश्वास पाया है और अब उसे अपनी लय को कायम रखना है ताकि टूर्नामेंट में बनी रह सके।
हेड टू हेड
कुल मैच - 38
मुंबई - 20 जीत
चेन्नई - 18 जीत
पिच रिपोर्ट
पारंपरिक रूप से यह मैदान बल्लेबाजों के पक्ष में है। यह मेजबान टीम के आरसीबी के खिलाफ 20वें मैच में देखने को मिला, जिसमें दोनों पारियों में कुल 430 रन बने। नई गेंद तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है और इससे ओपनर को शुरुआती ओवरों में बड़े शॉट लगाने में मुश्किल होगी। मुंबई के गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाने का सबसे हालिया मामला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ देखा, जहां उन्होंने SRH की स्टार-पैक बैटिंग लाइन-अप को 20 ओवरों में सिर्फ 162 रनों पर रोक दिया था।
मौसम
मुंबई में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की भविष्यवाणी की है। वहीं बारिश या आंधी की 0 प्रतिशत संभावना है।
संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर
चेन्नई सुपर किंग्स : शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना