MI vs DC : हमें पांच गेंदें महंगी पड़ गई- दिल्ली से हारने पर बोली हरमनप्रीत कौर
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 11:30 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_23_30_378428286harmanpreetkaur.jpg)
खेल डैस्क : ऐसा पहली बार हुआ है जब मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग में अपना ओपनिंग मुकाबला गंवाया हो। शनिवार का वडोदरा के मैदान पर खेले गए मुकाबले में मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स से 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी। मुंबई को यह हार आखिरी गेंद पर मिली जब दिल्ली की अरुधंति रेड्डी ने दो रन निकाल लिए। रोमांचक मुकाबला गंवाने के बाद मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी निराश दिखीं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, हम एक अच्छा स्कोर बनाने में सक्षम नहीं थे। पहले हमने सोचा था कि जब मैं और नेट साइवर-ब्रंट वहां थे तो हम 200 का आंकड़ा पार कर लेंगे। पांच गेंदें हमें महंगी पड़ी लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और हम आखिरी गेंद तक मैच में बने रहे।
हरमनप्रीत ने कहा कि इस्माइल एक महान गेंदबाज हैं और यह सौभाग्य की बात है कि वह हमारी टीम में हैं। साजना वह खिलाड़ी है जो टीम के लिए गेंदबाजी करता है और दुर्भाग्य से हमने गलत फील्डिंग की और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। पूरे 20 ओवर खेलना और जो भी बल्लेबाज है, उसे अंत तक बल्लेबाजी करनी चाहिए. यहां तक कि मुझे भी अंत तक जारी रहना चाहिए था। हमारे बल्लेबाजों को अगले मैच में अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।
📁 #TATAWPL
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 15, 2025
↳ 📂 Last Over Classic@DelhiCapitals hold their nerves and win on the very last ball of the match 🔥👏
Scorecard ▶ https://t.co/99qqGTKYHu#MIvDC pic.twitter.com/rvxAdfrlUr
वहीं, सारा ब्राइस ने कहा कि स्थिति ने तय किया कि हमें क्या करने की ज़रूरत है। शुक्र है कि यह सफल रहा और निकी के साथ थोड़ी साझेदारी हुई। अविश्वसनीय खेल, अविश्वसनीय माहौल। उन्होंने वास्तव में अच्छी शुरुआत की और हमने इसे वापस खींच लिया। लड़कियों ने पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। भारत बहुत महान जगह है। पिछले कुछ वर्षों में, हंड्रेड एंड डब्ल्यूबीबीएल में मुझे जो अवसर मिले हैं, उनमें मैं वास्तव में भाग्यशाली रहा हूं।
मैच की बात करें तो वडोदरा के कौटम्बी स्टेडियम में दिल्ली और मुंबई के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में आखिरकार निकी प्रसाद की 35 रनों की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली। मुंबई ने पहले खेलते हुए नेट साइवर बंट के 80 रनों की बदौलत 164 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली को शैफाली वर्मा (43) ने तेजतर्रार शुरूआत दी। दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए तो निकी प्रसाद (35) ने एक छोर संभाले रखा। आखिरी ओवर में जब दिल्ली को 6 गेंदों पर 10 रन चाहिए थे तो निकी ने पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन 5वीं गेंद पर आऊट हो गई। दिल्ली को जीत के लिए एक गेंद पर 2 रन चाहिए थे तभी रेड्डी ने 2 रन लेकर दिल्ली को जीत दिला दी।