माइकल क्लार्क ने दिया बुमराह पर दिया बड़ा बयान, कहा - आर्चर जैसी भूमिका निभा सकते हैं

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 06:36 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के टेस्ट सीरीज से पहले बयान देते हुए कहा है कि  बुमराह सीरीज में बड़ा रोल अदा कर सकते हैं। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह की भूमिका अहम होगी और इस स्टार तेज गेंदबाज को आक्रामक गेंदबाजी करके मेजबान टीम को दबाव में डालना होगा।

PunjabKesari

क्लार्क ने कहा यह सिर्फ इस पर निर्भर नहीं करता कि वह कितने विकेट लेता है, इस पर निर्भर करता है कि वह कैसी गेंदबाजी करता है। फिलहाल वह डेविड वार्नर के खिलाफ सफलता हासिल कर रहा है, उसने उसे कई बार आउट किया है। यहां तक कि स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी के खिलाफ वह लगातार शॉर्ट गेंद का इस्तेमाल करने में सफल रहा है जैसा कि जोफ्रा आर्चर ने एशेज में किया था।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि बुमराह और कोहली को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभानी होगी और यह दोनों खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक रवैया दिखाने के लिए भारत के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। भारत ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतकर इतिहास रचा था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News

Recommended News