टेनिस हाल आॅफ फेम में शामिल होंगे स्टिच और सुकोवा

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 01:49 PM (IST)

न्यूयार्कः पूर्व विंबलडन चैंपियन जर्मनी के माइकल स्टिच और 14 बार की ग्रैंडस्लैम युगल चैम्पियन चेक गणराज्य की हेलेना सुकोवा को शिनवार को अंतरराष्ट्रीय टेनिस हाल आफ फेम में शामिल किया जाएगा। रोड आइलैंड के न्यूपोर्ट में एटीपी हाल आफ फेम क्लासिक में समारोह के दौरान 49 साल के स्टिच और 53 साल की सुकोवा को हाल आफ फेम में शामिल किया जाएगा।           

स्टिच ने अपना एकमात्र ग्रैंडस्लैम एकल खिताफ 1991 में विंबलडन के रूप में जीता। उन्होंने फाइनल में अपने ही देश के दिग्गज बोरिस बेकर को सीधे सेटों में हराया। वह 1994 अमेरिकी ओपन और 1996 फ्रेंच ओपन के उप विजेता रहे। दुनिया के पूर्व दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्टिच ने बेकर के साथ मिलकर 1992 बार्सीलोना ओलंपिक का पुरुष युगल खिताब जीता। वह अमेरिका के जान मैकेनरो के साथ मिलकर 1992 का विंबलडन युगल खिताब जीतने में भी सफल रहे।            
PunjabKesari
दूसरी तरफ सुकोवा 68 हफ्तों तक दुनिया की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी रही। उन्होंने नौ ग्रैंडस्लैम महिला युगल और पांच मिश्रित युगल खिताब जीते। उन्होंने चार बार विंबडलडन का महिला युगल और तीन बार मिश्रित युगल खिताब जीता। उन्होंने फ्रेंच ओपन में एक महिला युगल और एक मिश्रित युगल जबकि अमेरिकी ओपन में दो महिला युगल और एक मिश्रित युगल खिताब जीता। वह आस्ट्रेलिया ओपन के दो महिला युगल खिताब भी जीतने में सफल रही।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News