मिडफील्डर जर्मनप्रीत ने चेन्नईयिन एफसी से करार बढ़ाया

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 03:59 PM (IST)

चेन्नई: दो बार की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने रविवार को घोषणा की कि भारतीय मिडफील्डर जर्मनप्रीत सिंह ने कई वर्षों का नया अनुबंध करके क्लब के साथ जुड़ाव बढ़ा लिया। पंजाब का यह 24 साल का खिलाड़ी अब लगातार चौथे सत्र में क्लब के लिए खेलेगा।

वह 2017-18 आईएसएल सत्र के लिए टीम से जुड़े थे तब से वह सभी टूर्नामेंट में क्लब के लिये 36 मैचों में खेले हैं। जर्मनप्रीत ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘चेन्नईयिन एफसी के लिये लगातार खेलते रहने का मुझे गर्व है। मैंने यहां तीन शानदार वर्षों का अनुभव किया है और यह यात्रा शानदार रही है जिसमें मैंने कई चीजें सीखीं और प्रगति की।'  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News