न्यूजीलैंड के दिग्गज कोच हेसन ने छोड़ा टीम का साथ, निजी कारण बनी वजह

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 11:46 AM (IST)

वेलिंगटनः न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर विश्व कप से एक साल पहले पद छोडऩे का ऐलान कर दिया। अपने छह साल के कार्यकाल में हेसन ने तीनों प्रारूपों में टीम को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया। 

अभी उनके करार का एक साल बाकी था लेकिन हेसन ने कहा कि वह अपने काम को पूरा समय नहीं दे पाएंगे। उनका इस्तीफा अगले महीने के आखिर से प्रभावी होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि अगले 12 महीने में क्या करना है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं इस काम को कर सकूंगा।’’ हेसन ने कहा कि वह अपने परिवार को अधिक समय देना चाहते हैं। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्होंने हेसन को रोकने की कोशिश की लेकिन वह उनकी समस्या समझते हैं। हेसन के कोच रहते न्यूजीलैंड ने 53 टेस्ट खेलकर 21 जीते और 13 ड्रा खेले जबकि 119 वनडे में से 65 जीते और 59 टी20 में से 30 में जीत दर्ज की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News