मिस्बाह-उल-हक और इंजमाम-उल-हक को मिला हॉल ऑफ फेम सम्मान

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 09:16 PM (IST)

खेल डैस्क :  पीसीबी ने पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला से पहले आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट में पूर्व कप्तानों इंजमाम-उल-हक और मिस्बाह-उल-हक के शानदार योगदान को देखते हुए उन्हें शनिवार को औपचारिक रूप से हॉल ऑफ फेम में शामिल किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उन्हें स्मारक टोपी और पट्टिकाएं प्रदान कीं। दोनों दिग्गज कैप पहनकर स्टेडियम में घूमे और भीड़ से जोरदार तालियां बटोरीं।


इंजमाम और मिस्बाह को सईद अनवर और मुश्ताक के साथ 2024 के पीसीबी हॉल ऑफ फेम वर्ग में नामित किया गया था।  हॉल ऑफ फेम में पहले से इमरान खान, वसीम अकरम, वकार यूनिस और जावेद मियांदाद जैसे महान क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम हैं। इंजमाम 11,701 रन के साथ पाकिस्तान के सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले और टेस्ट में 8,829 रन के साथ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हें। वहीं, 2016 में पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 रैंकिंग तक पहुंचाने वाले मिस्बाह ने भी पाकिस्तान के महानतम क्रिकेटरों में शामिल होने को गर्व का क्षण बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News