बिना मैच खेले भी मिशेल सेंटनर को मिला एक लाख रुपए का ईनाम, जानें वजह
punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 03:46 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल सेंटनर को भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में मौका नहीं मिला। लेकिन वानखेड़े टेस्ट के खत्म होने के बाद उन्हें एक लाख रुपए के मिले ईनाम ने सबको चौका दिया। दरअसल, दूसरे टेस्ट के दौरान मिशेल सेंटनर बतौर वैकल्पिक खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे।
well deserved award for pretty boy Santner ?? pic.twitter.com/t1TSm7ekWu
— A (@kyaaboltitu) December 6, 2021
46वें ओवर में जब कीवी गेंदबाज सोमरविले श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी कर रहे थे तो अय्यर ने गेंद को मिडविकेट पर ऊंचा उछाल दिया था। ऐसा लग रहा था कि गेंद बाऊंड्री रोप को आसानी से पार कर जाएगी लेकिन सेंटनर ने रोप पर ऐसा गजब का अटैप लगाया कि गेंद को पार जाने से रोक दिया। सेंटनर की फील्डिंग की काफी तारीफ हुई थी। इसी के चलते उन्होंने बैस्ट सिक्स सेवर अवॉर्ड दिया गया जिसके तरह उन्हें एक लाख रुपए का चैक मिला।
बता दें कि न्यूजीलैंड को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से हार झेलनी पड़ी है। कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट न्यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र की धैर्यपूर्ण गेंदबाजी की बदौलत ड्रा करवा लिया था। लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया पूरी तरह हावी रहे। पहली पारी में भारत ने 325 रन बनाए। कीवी गेंदबाज ऐजाज पटेल यहां सभी 10 विकेट निकालने में सफल रहे। पहली पारी में कीवी टीम 62 रनों पर आऊट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया के प्लेयर कीवी टीम पर हावी हो गए और अपने लिए शानदार जीत का राह बना गए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा; आज 4 जिलों के मेयर-पार्षदों से मिलेंगे भूपेंद्र चौधरी, देंगे जीत का मंत्र

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

Chanakya Niti: इस तरह के लोगों से भगवान हमेशा रहते हैं प्रसन्न, देखें क्या आप भी हैं उनकी गिनती में