मिचेल स्टार्क की पत्नी ने भारत के खिलाफ लगाई सेंचुरी, बनाए कई रिकाॅर्ड
punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 09:21 PM (IST)

नई दिल्लीः आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी एलीसा हेली ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में शतकीय पारी खेलकर कई रिकाॅर्ड बना दिए। आॅस्ट्रेलिया महिला टीम की विकेटकीपर हेली ने 17 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 115 गेंदों में 133 रनों की पारी खेली। हेली के इस शानदार प्रदर्शन को देखकर मिचेल स्टार्क से रुका नहीं गया और उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर पत्नी को बधाई देते हुए तस्वीर शेयर कर दी। उन्होंने इस तस्वीर में खुद को प्राउड हबी बताया, वहीं एलिसा हेली को एक लिजेंड बताया।
बना दिए कई रिकाॅर्ड-
-एलीसा हेली शतक बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला विकेटकीपर बन गई हैं।
-भारत के खिलाफ वह सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गई हैं।
-एलीसा हेली ने अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया।
एलीसा हेली (133) की शतकीय पारी और एश्ले गार्डनर (3/40) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आॅस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम को 97 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आॅस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को उसी के घर में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हरा दिया।