मिताली राज ने शेफाली वर्मा को लेकर दिया बयान, कहा- टेस्ट खेलने से उसे फायदा होगा
punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 08:10 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान मिताली राज ने युवा क्रिकेटर शेफाली वर्मा को तीनों प्रारूपों में टीम में जगह मिलने का स्वागत करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में मिली हार के बाद इंग्लैंड में जीत की राह पर लौटने के लिए यह जरूरी है। कोरोना महामारी के कारण काफी समय खेल से दूर रही भारतीय महिला टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के दौरे के लिए इंग्लैंड रवाना होने वाली है। अगले साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड में वनडे विश्व कप होना है और उसकी तैयारी के लिये यह दौरा अहम है। शेफाली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी जिसकी काफी आलोचना की गई थी।
मिताली ने कहा कि टेस्ट और वनडे टीम में शेफाली को जगह मिलने का फायदा होगा और उसकी प्रतिभा को समझदारी से तराशने की जरूरत है। उसका तीनों प्रारूप में खेलना फायदेमंद है। देखना है कि वह किस तरह का प्रदर्शन करती है। 17 बरस की रिचा घोष के बाद उसी की उम्र की शेफाली को राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। मिताली का मानना है कि युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना चाहिए और फॉर्म खराब होने पर उनका साथ देने की जरूरत है।
मिताली ने कहा अनुभव बांटना एक बात है लेकिन खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मंच मिलना चाहिए ताकि वे अनुभव और खेल की समझ हासिल कर सकें। उन्हें प्रगति के लिये समय देने की जरूरत है। इसके साथ ही नाकाम रहने पर उनका साथ देना सीनियर खिलाड़ी की जिम्मेदारी है।यह एक सफर है और कई बार अपनी जमीन खुद तलाशनी पड़ती है ।