किक मारते ही अपनी टांग तुड़वा बैठा एमएमए फाइटर किंग
punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 12:33 PM (IST)

जालन्धर : अमरीकी एमएमए फाइटर जोनाथन किंग के साथ बीते दिन बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल उनका क्रिस विलियम्स के साथ मुकाबला जहां वह पहले ही राऊंड में अपनी टांग तुड़वा बैठे। हुआ यूं कि पहले ही राऊंड में जोनाथन क्रिस पर हावी होने की कोशिश कर रहे थे। इसी कोशिश में उन्होंने क्रिस की टांग पर किक मारकर उसे गिराना चाहा। लेकिन हो गया बिल्कुल ऊलट। किक के कारण जोनाथन की ही टांग की हड्डी टूट गई। डॉक्टरों ने कहा है कि जोनाथन को हड्डी ठीक होने के लिए कम से कम एक साल तक प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। देखें वीडियो-
📽***WARNING VERY GRAPHIC FOOTAGE*** 📽
— The MMA Bible (@TheMMABible) January 6, 2019
Jonathan King may have suffered the worst leg injury we've ever seen in combat sports.. 😮😮😮🤢🤢🤢
Wishing this man all the best in his recovery.. 💯👊pic.twitter.com/A9uPSyMsG9