अफगानी क्रिकेटर को पाकिस्तान के लिए खेलना पड़ा भारी, बोर्ड ने ठोका जुर्माना

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 07:26 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद पर बिना अनुमति के पाकिस्तान के क्रिकेट क्लब की ओर से खेलने पर जुर्माना लगाया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने यह जानकारी दी।            

पेशवार में स्थानीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद शहजाद को तीन लाख अफगानीज ( लगभग 4400 डालर ) का भुगतान करने और अफगानिस्तान लौटने का आदेश दिया गया है। एसीबी के मीडिया और मार्केटिंग प्रमुख लुतफुल्लाह स्टेनिकजई ने बताया कि विश्व कप 2019 के लिए क्वालीफाई करके अफगानिस्तान टीम के जिंबाब्वे से स्वदेश लौटने के बाद 30 साल के शहजाद पाकिस्तान चले गए थे।           
"
स्टेनिकजई ने हालांकि कहा कि इस घटना के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला और भारत के खिलाफ जून में टेस्ट मैच से पूर्व शहजाद ट्रेनिंग के लिए भारत जाएंगे।  स्टेनिकजई ने कहा , ‘‘ अगर दोबारा यह गलती दोहराई गई तो अगली बार उसके क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लग सकता है। ’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News