ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज का दावा- ‘छरहरे बदन’ के कारण नंबर वन गेंदबाज हैं शमी

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 09:42 PM (IST)

नई दिल्ली : अपने करियर के दौरान अधिक वजन और चोटों से जूझने वाले आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज और किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस ‘छरहरे बदन’ के मोहम्मद शमी को अपनी अच्छी फिटनेस के कारण मिल रही सफलता से हैरान नहीं हैं और उन्होंने इस भारतीय तेज गेंदबाज को वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक करार दिया। 

शमी ने पिछले एक साल में लगभग 8 किग्रा वजन कम किया और इस दौरान वह चोटमुक्त भी रहे जिससे उनकी गेंदबाजी में भी सुधार हुआ और वह भारतीय टेस्ट टीम के अहम अंग बन गए। हैरिस पिछले 18 महीनों में शमी की सफलता से खुश है जिसमें आस्ट्रेलियाई दौरा भी शामिल है। आस्ट्रेलियाई जूनियर टीम के साथ भी काम कर रहे हैरिस ने पीटीआई से कहा- मैंने उसके साथ बहुत अधिक काम नहीं किया। उसने खुद ऐसा किया। वह (किंग्स इलेवन पंजाब) के बेहतरीन खिलाडिय़ों में शामिल है। 

Mohammed Shami is india's number one bowler of world : Ryan Harris

वह रणनीति पर चर्चा करता है, मुझसे बात करता है। अधिकतर खिलाड़ी उसके क्रिकेट ज्ञान का फायदा उठाना चाहते हैं। अगर वह सर्वश्रेष्ठ नहीं है तो अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। उन्होंने कहा- जब मैं उससे किंग्स इलेवन पंजाब के शिविर में पहले दो दिन मिला तो उसने मुझे बताया कि कैसे उसने अपनी फिटनेस में सुधार किया और सात आठ किग्रा वजन कम किया। उसने किस तरह से चेन्नई में गर्मियों में अभ्यास किया जिससे उसके वजन में तेजी से कमी आई।

हैरिस ने कहा कि शमी और जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत के पास तेज गेंदबाजी की बहुत अच्छी जोड़ी है। इन दोनों ने आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा- वे (शमी और बुमराह) एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा तालमेल बनाते हैं। बुमराह अलग तरह का गेंदबाज है जिसमें तेजी है और वह आक्रमण करता है जबकि शमी विकेट टू विकेट गेंद करके अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News