अपने उसूलों पर कायम दिखे मोईन अली, CSK को लेना पड़ा बड़़ा फैसला
punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 03:02 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2021_4image_14_47_036043240moeenali.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन को लेकर कुछ ही समय रह गया है। सभी फ्रेंचाईजियों ने खिलाड़ियों को अपने ट्रेनिंग सेशन के लिए बुला लिया है। खिलाड़ी भी टीम के साथ क्वारंटीन पीरियड को पूरा करने के बाद टीम से जुड़ रहे हैं। इस आईपीएल में इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले ही मोईन अली ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम से एक गुजारिश की है।
मोईन अली ने चेन्नई सुपर किंग्स से गुजारिश करते हुए कहा कि वह उनकी जर्सी से शराब के लोगो को हटा दे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भी मोईन अली की इस गुजारिश को मान लिया है और उनकी जर्सी से शराब का लोगो हटाने को स्वीकार कर लिया है। मोईन अली मुस्लिम धर्म से हैं और वह ना ही शराब पीते हैं और ना ही इसे बढ़ावा देते हैं। मोईन अली इंग्लैंड के लिए खेलते समय भी शराब के ब्रैंड को बढ़ावा नहीं देते है।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद भी शराब को बढ़ावा नहीं देते। दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए खेलते हुए अपनी जर्सी पर शराब के किसी भी ब्रैंड का लोगो नहीं लगाते। जब इंग्लैंड की टीम जश्न भी मनाती है तो यह दोनों खिलाड़ी दूर ही रहते हैं। इंग्लैंड के विश्व कप विजेता बनने पर भी यह दोनों खिलाड़ी दूर ही रहे थे।
गौर हो कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मोईन अली को आईपीएल ऑक्शन में 7 करोड़ रूपए की मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया है। इससे पहले मोईन अली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेल चुके हैं। लेकिन आरसीबी की तरफ से मोईन अली को कम ही मौके मिल पाए थे।