फिंच ने स्टोइनिस के संन्यास लेने के समय पर सवाल उठाए, कहा- इसी वजह से फैसला लिया गया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने वनडे से अचानक संन्यास लेने के लिए मार्कस स्टोइनिस पर निशाना साधा है और इस फैसले के समय और टीम पर इसके प्रभाव पर सवाल उठाए हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किए गए स्टोइनिस ने पिछले सप्ताह इस प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की जिससे चयनकर्ताओं को उनकी जगह किसी और को चुनने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

फिंच ने स्टोइनिस की ओर से टीम प्रबंधन को पहले से सूचित न किए जाने पर निराशा व्यक्त की। उनका मानना ​​है कि इस ऑलराउंडर को टीम में चुने जाने से पहले कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और कप्तान स्टीव स्मिथ को पहले से सूचित कर देना चाहिए था। फिंच ने कहा, 'जब चयन, कोच और कप्तान ने आप पर भरोसा जताया हो - तो शायद थोड़ा और पहले से सूचित किया जाना चाहिए? आप जानते हैं, मैं यही सोच रहा हूं। मुझे आश्चर्य होगा अगर यह बिना सोचे-समझे लिया गया फैसला भी हो। मुझे यकीन है कि इस बारे में पहले से ही योजना बनाई गई होगी और एंड्रयू मैकडोनाल्ड और मार्कस स्टोइनिस के बीच इस पर बातचीत हुई होगी।' 

ऑलराउंडर पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की व्हाइट-बॉल सीरीज का हिस्सा था, उसके बाद बिग बैश लीग और फिर दक्षिण अफ्रीका में SA20। चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद आईपीएल होने वाला है, फिंच का मानना ​​है कि लगभग पांच महीने तक बाहर रहने की संभावना ने स्टोइनिस को वनडे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया होगा। 

फिंच ने कहा, 'आखिरकार, प्रत्येक खिलाड़ी के पास यह तय करने का अवसर होता है कि आगे उनका भाग्य क्या होगा। अगर आप पिछले कुछ वर्षों में मार्कस स्टोइनिस को देखें तो वह टी20 खेलना पसंद करते हैं। पाकिस्तान में रहना, फिर घर पर क्रिकेट की गर्मियों के बाद सीधे भारत आना यह संभावित रूप से चार-पांच महीने बाहर रहने जैसा हो सकता है। शायद इसी वजह से यह फैसला लिया गया।' स्टोइनिस के हटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का चयन करते हुए उनके स्थान पर ऑलराउंडर आरोन हार्डी को टीम में शामिल किया। 

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा 

ट्रैवलिंग रिजर्व : कूपर कोनोली 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News