87वां टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज : प्रज्ञानन्दा नें करूआना को हराया , गुकेश की बढ़त कायम

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 06:53 PM (IST)

विज्क आन जी, नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) 87वें विज्क आन जी टाटा स्टील मास्टर्स सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के 11वें दौर के मुक़ाबले के बाद मौजूदा विश्व चैम्पियन भारत के डी गुकेश नें खिताब को जीतने की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है , गुकेश नें सफ़ेद मोहरो से चीन के वे यी से बाजी ड्रॉ खेली और वह 8 अंक बनाकर सबसे आगे बने हुए है । हालांकि उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव नें गुकेश के बराबरी में आने का मौका खो दिया वह काले मोहोरे से जर्मनी के विन्सेंट केमर के खिलाफ जीत के करीब आकर चूक गए और 7.5 अंको पर दूसरे स्थान पर है । हालांकि भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें साल 2025 की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की उन्होने काले मोहरो से यूएसए के फबियानों करूआना को पराजित करते हुए 7.5 अंक बनाकर संयुक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है । करूआना की हार का फायदा गुकेश को हुआ और वह लाइव विश्व रैंकिंग में अब दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए है अब उसने आगे सिर्फ नॉर्वे के मैगनस कार्लसन और यूएसए के हिकारु नाकामुरा है । भारत के लियॉन मेन्दोंसा नें जोरदार लय में चल रहे व्लादिमीर फेडोसीव को मात देकर सभी को चौंकाया तो पेंटाला हरीकृष्णा नें सर्बिया के अलेक्सी सराना को मात देकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की । अर्जुन एरीगैसी नें नीदरलैंड के जॉर्डन फॉरेस्ट से ड्रॉ खेला ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News