मोमोता और मारिन ने जीते जापान ओपन के खिताब

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 04:00 PM (IST)

टोक्योः तीसरी वरीयता प्राप्त जापान के केंतो मोमोता और छठी सीड स्पेन की कैरोलिना मारिन ने रविवार को जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के एकल खिताब जीत लिए।  

PunjabKesari

मोमोता ने थाईलैंड के खोसित फेतप्रादब को 49 मिनट में 21-14 21-11 से हराकर पुरुष खिताब जीता। मारिन ने आठवीं सीड जापान की नाओमी ओकुहारा को एक घंटे 14 मिनट के कड़े संघर्ष में 21-19 17-21 21-11 से हराकर महिला खिताब जीता और जापान का डबल बनाने का सपना तोड़ दिया।

PunjabKesari

जापान ने टूर्नामेंट में महिला युगल खिताब, चीन ने मिश्रित युगल खिताब और इंडोनेशिया ने पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया। मिश्रित युगल का फाइनल तो दो चीनी जोडिय़ों के बीच खेला गया जबकि दो चीनी जोडिय़ों को महिला और पुरुष युगल के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News