मोमोता और मारिन ने जीते चाइना ओपन खिताब

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 05:27 PM (IST)

चांगझू (चीन) : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता और गैर वरीय स्पेन की कैरोलिना मारिन ने रविवार को चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के एकल खिताब जीत लिए। टॉप सीड मोमोता ने सातवीं सीड इंडोनेशिया एंथनी गिंटिंग को एक घंटे 31 मिनट तक चले कदर संघर्ष में 19-21 21-17 21-19 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। 

गिंटिंग पिछले साल विजेता रहे थे लेकिन इस बार उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मोमोता ने इस तरह पहली बार यह खिताब जीता। ओलम्पिक और विश्व चैंपियन रह चुकी मारिन ने अपनी लय में वापसी करते हुए दूसरी सीड ताई जू यिंग को तीन गेमों के संघर्ष में एक घंटे पांच मिनट में 14-21 21-17 21-18 से हराकर खिताब जीता। मारिन ने इस जीत से अपना खिताब बरकरार रखा। मेजबान चीन ने मिश्रित युगल और महिला युगल का खिताब जीतने में सफलता हासिल की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News