नीतिश राणा की बल्लेबाजी पर बोले मोर्गन, उनकी इस बात ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 11:07 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को खेले गए आईपीएल 2021 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 रन से जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद केकेआर के कप्तान ईयोन मोर्गन ने नीतीश राणा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। राणा (80) और राहुल त्रिपाठी (53) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत केकेआर जीतने में कामयाब रही। 

ये भी पढ़ें : SRH vs KKR : कोलकाता ने हैदराबाद को 10 रन से हराया

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 187 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स को 177/5 पर रोक दिया। मोर्गन ने मैच के बाद कहा, मैं नीतीश के लिए खुश हूं। जाहिर है, मैच जीतने वाली पारी। जिस चीज ने मुझे उनकी पारी के बारे में सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह था तरीका, वह वास्तव में आक्रामक तरीके से खेला और हमेशा सकारात्मक विकल्प लिया, जिसने वास्तव में हमारी बल्लेबाजी की पारी को स्थापित किया। 

दिनेश कार्तिक ने छठे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों पर 22 रन बनाए। मोर्गन से कार्तिक के बल्लेबाजी क्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, दिनेश जिस जगह पर है उससे वह खुश है। हम नियमित रूप से उनसे बातचीत कर रहे हैं। हमारे दस्ते के भीतर कई ताकतों में से एक और देश के सबसे प्रतिभाशाली लोगों में से 2 हमारे लिए बल्लेबाजी खोल रहे हैं। तीन में त्रिपाठी ने खूबसूरती से खेला और हमारे पास मध्य क्रम पर बहुमुखी है। जब दिनेश उस तरह से खेलते हैं या रसेल उस तरह से खेलते हैं जैसे वह खेल सकते हैं, तो जाहिर है कि विनाशकारी बल्लेबाजी इकाई जिसमें मैच जीतने की क्षमता है। 

Content Writer

Sanjeev

Related News

लंदन टेस्ट जीतकर बोले कप्तान धनंजय, श्रीलंका का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है निसांका

IPL ने भारतीय बल्लेबाजों को निडर बनाया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बोले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

IPL Retention पर रैना-रायुडू हुए एकसुर, बोले- इससे टीम कल्चर न प्रभावित हो जाए

हमारे बल्लेबाज किसी भी तरह के स्पिन आक्रमण का सामना करने में सक्षम: गंभीर

Duleep Trophy : श्रेयस अय्यर ने निकाला फर्स्ट बॉल विकेट, बल्लेबाजी करते शून्य पर हुए थे आऊट

बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का अभ्यास, कोहली ने की लंबी बल्लेबाजी

‘IPL में 130 रुपये में भी नहीं बिकेगा’ – यूट्यूबर ने पाकिस्तान के बल्लेबाज का उड़ाया मजाक

Duleep Trophy : चश्मा पहन बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर, 0 पर आऊट, टीम की हालत हुई बुरी

हेड की दमदार बल्लेबाजी और जम्पा की शानदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया से पहला टी20 मैच हारा इंग्लैंड

''सक्षम कप्तान लेकिन असंगत बल्लेबाज'', ओली पोप को लेकर इयान चैपल का बयान आया सामने