मोर्ने मोर्केल होंगे पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच, मुख्य कोच का नाम भी आया सामने
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 07:26 PM (IST)
स्पोर्ट्स डैस्क : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को पाकिस्तान की पुरुष टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाया जाना तय है और उनके साथ उनके हमवतन एंड्रयू पुटिक भी होंगे जो उनके नए बल्लेबाजी कोच होंगे। नई घोषित नियुक्तियों के अलावा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास मिकी आर्थर उनके सलाहकार के रूप में होंगे क्योंकि वह डर्बीशायर के मुख्य कोच के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाना जारी रखेंगे।
पीसीबी चाहता है कि आर्थर उनके टीम निदेशक के रूप में कार्य करें और उन्होंने एक कोचिंग समूह बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें कई विदेशी नाम शामिल हैं। ग्रांट ब्रैडबर्न जो पहले पाकिस्तान के फील्डिंग कोच थे अब उनके मुख्य कोच होने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा, क्लिफ डीकन और ड्रिकस सैमन क्रमशः नए फिजियोथेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच होंगे।