मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन ने बताया फाइनल मैच का टर्निंग प्वाइंट

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 12:47 AM (IST)

जालन्धर : मुंंबई इंडियंस हैदरबाद के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल का अपना चौथा खिताब जीतने में सफल रही। मुंबई के खिताब जीतने के बाद टीम मेंटर सचिन तेंदुलकर काफी खुश दिखे। उन्होंने मैच के टर्निंग प्वाइंट पर सबसे पहले बात की। उन्होंने कहा कि धोनी को रन आऊट कर मुंबई की जीत के लिए सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था। इसके अलावा अंतिम स्लॉग में जिस तरह बुमराह ने बॉलिंग की, मुंबई के लिए मैच काफी आसान हो गया। 

सचिन ने कहा- मैच के दौरान मलिंगा भी कारगर रहे। महंगे ओवर के बाद उन्होंने शानदार वापसी की। मुझे लगता है कि मलिंगा ने वास्तव में खेल को खूबसूरती के साथ खत्म किया। हमारे पास एक शानदार टीम है जिसके पास अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है। सचिन ने इस दौरान राहुल चहर के खेल को भी सराहा। उन्होंने कहा कि राहुल ने छठे से 15 वें ओवर तक एक स्लिप के साथ गेंदबाजी की। यह काफी महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि स्पिनरों ने हमारी राह आसान की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News