काउंटी क्रिकेट में विजय की शानदार फाॅर्म को देखकर कुछ ऐसा बोले MSK प्रसाद

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्लीः इंग्लैंड दौरे पर उम्मीद मुताबिक ना प्रदर्शन करने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को आखिरी दो टेस्ट मैचों में से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट में एसेक्स टीम की ओर से खेलते हुए पहली पारी में अर्धशतक तो दूसरी पारी में शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई। 

PunjabKesari

इस पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना है कि जब कोई खिलाड़ी फाॅर्म में न हो तो उसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करने की जरूरत होती है। प्रसाद ने कहा, ''मैं हमेशा मानता हूं कि जब भी कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं होता है, तो उसे अपने फॉर्म को फिर से हासिल करने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापस जाने की जरूरत होती है, चाहे वह रणजी ट्रॉफी हो या काउंटी क्रिकेट और मुझे खुशी है कि उसने (मुरली विजय) भी कुछ ऐसा किया। जो अब उनके लिए सफल साबित हो रहा है।''

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है, कि यह कहना उचित नहीं है, कि किसी एक खिलाड़ी को टीम में स्थापित करने के लिए कितने मौके दिए जाने चाहिए। मुझे लगता हैं, कि एक अच्छा अच्छा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्द ही सामंजस्य बैठा लेता हैं। मैं हमेशा यह कहता रहता हूं, कि हम केवल एक बार चयनकर्ता के रूप में खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं। बाकि उस खिलाड़ी पर निर्भर करता हैं, कि वह अपने लिए कितने मौके तैयार करता हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News