मुंबई इंडियन्स ने खराब प्रदर्शन के लिए मध्यक्रम जिम्मेदार: अगरकर

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 08:37 PM (IST)

मुंबईः भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने आज यहां कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स के खराब प्रदर्शन का कारण मध्यक्रम के बल्लेबाजों का नही चल पाना है। अगरकर चाहते है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करें या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। मुंबई इंडियन्स तालिका में चार अंकों के साथ अंतिम स्थान पर है और खिताबी दौड़ से बाहर होने के कागार पर है।       

अगरकर ने कहा , ‘‘ उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है लेकिन उन्होंने उस अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया। उनकी बल्लेबाजी ने उन्हें ज्यादा निराश किया खासकर मध्यक्रम ने। ’’ अगरकर ने कहा कि मुंबई इंडियन्स को अपनी बल्लेबाजी पर फिर से ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा , ‘‘ यह जरूरी है कि रोहित अच्छा खेले। दूसरे बल्लेबाज भी चले। सूर्यकुमार यादव उनके लिए बढिय़ा कर रहे। उनके अलावा बल्लेबाजों में कोई मैच विजेता नहीं दिख रहा, जो चिंता की बात है। ’’   

अगरकर ने कहा कि वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड के खराब फार्म से टीम को निराशा हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘ पोलार्ड के फार्म से मुंबई इंडियन्स काफी निराश होंगे। टीम उनपर काफी भरोसा करती है। वे चाहते है कि पोलार्ड शानदार फार्म में रहे। वह खराब फार्म में है , उनका आत्मविश्वास काफी कम है। बल्लेबाजी के दौरान आखिर के ओवरों में टीम उनकी दमखम पर काफी निर्भर रहती है लेकिन इस साल ऐसा देखने को नहीं मिला। ’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News