मांजरेकर पर बरसे मुरली, बोले - मुंबई के कुछ पूर्व खिलाड़ी कभी भी दक्षिण के खिलाड़ियों की प्रशंसा नहीं कर सकते

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 01:21 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने इससे पहले अपने संन्यास का संकेत देते हुए कहा था कि मैंने लगभग बीसीसीआई के साथ काम कर लिया है और अब मैं विदेशों में अवसरों की तलाश कर रहा हूं। मैं थोड़ा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना चाहता हूं।

मुरली विजय, जो 87 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई मौकों पर भारतीय टीम में अहम भूमिका निभाई है। टेस्ट क्रिकेट में उनका एक आंकड़ा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी सामने आया। यह आंकड़ा भारत में टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजों के कन्वर्जन रेट का है। ओपनिंग करते हुए 50 से अधिक स्कोर के कन्वर्जन रेट के मामले मुरली विजय इस आंकड़े में सबसे आगे है और मोहम्मद अजहरुद्दीन, पॉली उमरीगर, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी उनके पीछे हैं। इस आंकड़े के सामने आने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कमेंटेटरों मे से एक कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने स्वीकार किया कि वह आंकड़े से आश्चर्यचकित हैं।

 

वहीं, मांजरेकर के इस आंकड़े से आश्चर्यचकित होने के बाद मुरली विजय ने ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी और कमेंटेटर मांजरेकर पर निशान साधा। 

मुरली विजय ने ट्वीट किया," वाह, आप आश्चर्यचकित हैं।"

 

इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया,"मुंबई के कुछ पूर्व खिलाड़ी कभी भी दक्षिण के खिलाड़ियों की तारीफ नहीं कर सकते।"

 

गौरतलब है कि मुरली विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट मैचों में 3928 रन और 17 एकदिवसीय मैचों में 339 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह भारत के लिए 9 टी20 मैचौं में 169 रन बना चुके हैं। 2018 में खराब फॉर्म के बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर का राह देखना पड़ा था और उसके बाद वह टीम में वापसी नहीं कर पाए थे। उन्होंने इसके बाद इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला और इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News