फीकी रही Murali Vijay की क्रिकेट में वापस, बनाए मात्र इतने रन

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 12:36 PM (IST)

चेन्नई : भारतीय टीम से बाहर किए गए टेस्ट बल्लेबाज मुरली विजय ने करीब दो साल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। वह यहां से करीब 700 किमी दूर स्थित तिरूनेलवेली में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में रूबी ट्रिची वारियर्स के लिए खेलने उतरे। हालांकि वह 13 गेंद में 8 रन ही बना सके और रन आउट हुए। अंतिम बार सितंबर 2020 में दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले 61 टेस्ट के अनुभवी विजय घरेलू क्रिकेट में भी तमिलनाडु के लिये नहीं खेले थे और न ही वह पिछले साल टीएनपीएल में खेले थे। 

वह स्थानीय टीएनसीए लीग में भी नहीं खेले थे। वह अंतिम बार तमिलनाडु के लिए दिसंबर 2019 में रणजी ट्राफी में खेले थे। उनका भारत के लिए अंतिम टेस्ट 2018 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में था। टीएनपीएल से पहले विजय ने कहा था कि मैं जितना संभव हो सके, उतने लंबे समय तक खेलना चाहता हूं। मैंने व्यक्तिगत ब्रेक लिया था। उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार की देखभाल करना चाहता था। मैं अभी अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं और मैं पूरी तरह से फिट महसूस कर रहा हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News