चीन ओपन में एंडी मरे का सफर क्वार्टरफाइनल में ही हुआ खत्म

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 04:04 PM (IST)

बीजिंग: ब्रिटेन के तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता एंडी मरे को शुक्रवार को चीन ओपन के क्वार्टरफाइनल में शीर्ष वरीय डोमिनिक थिएम से 2-6 6-7 से हार का मुंह देखना पड़ा। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मरे ने जनवरी में कूल्हे की सर्जरी करायी थी और वह वापसी कर रहे हैं।

चीन ओपन में चार दिन में यह उनका तीसरा मैच था और वह बुधवार को कैमरन नोरी के खिलाफ तीन सेट की जीत के बाद थके हुए दिख रहे थे। छब्बीस साल के पांचवीं रैंकिंग पर काबिज थिएम का सामना अंतिम चार में रूस के चौथे वरीय कारेन खाचानोव से होगा जिन्होंने इटली के फैबियो फोगनिनी को तीन सेट तक चले मैच में पराजित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News