डेविस कप में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेंगे मरे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 02:43 PM (IST)

लंदन : पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी और हाल ही में एंटवर्प में एटीपी टूर्नामेंट में चैंपियन बने एंडी मरे अगले महीने से होने वाले डेविस कप फाइनल्स में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेंगे। ब्रिटिश टेनिस टीम के कप्तान लियोन स्मिथ ने इसकी जानकारी दी है। ब्रिटेन की टेनिस संस्था एलटीए ने बताया कि स्मिथ ने मैड्रिड में होने वाले डेविस कप फाइनल्स के लिये चार खिलाड़यिों की घोषणा की है जबकि पांचवें खिलाड़ी की घोषणा आगामी सप्ताह में की जाएगी। मरे और उनके बड़े भाई जेमी मरे की डेविस कप टीम में वापसी हुई है जबकि डेन इवांस और नील स्पुस्की भी टीम में शामिल है।

स्मिथ ने कहा, ‘एंडी को टीम में वापिस देखकर बहुत खुशी हो रही है खासकर उन्होंने एंटवर्प में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।' 32 साल के मरे ने रविवार को यूरोपियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खिताब जीता था जो दो वर्ष बाद उनका पहला एटीपी खिताब है। तीन बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन कूल्हे की चोट के कारण पिछले दो वर्षों से संघर्ष कर रहे थे और विश्व रैंकिंग में 200 के पार पहुंच चुके हैं। नए प्रारूप से होेने वाले डेविस कप फाइनल्स 18 से 24 नवंबर को होगा जिसमें ब्रिटेन नॉकआउट दौर में पहुंचने के लिये खेलेगा। उसके साथ ग्रुप ई में हॉलैंड और कजाखिस्तान हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News