मेरी पत्नी का मूड... पर्थ की पिच पर इरफान पठान का अजब पोस्ट वायरल
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 04:15 PM (IST)
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के शुरुआती मैच के दौरान केवल दो दिनों के खेल में पर्थ टेस्ट की स्ट्रिप बदलने के तरीके पर पूर्व हरफनमौला इरफान पठान ने मजेदार टिप्पणी की। शुरुआती दिन पर्थ की सतह घास से ढकी हुई थी और दोनों तरफ के तेज गेंदबाज मूवमेंट और उछाल का आनंद ले रहे थे। लेकिन दूसरे दिन मैदान का नजारा पूरी तरह बदल गया। सतह से हलचल न्यूनतम हो गई क्योंकि पट्टी पर धीरे-धीरे दरारें दिखाई देने लगीं। पठान ने तुरंत पिच की प्रकृति में बदलाव की ओर इशारा किया और इसमें एक मनोरंजक पोस्ट डाली। पिच में बदलाव के बारे में टिप्पणी करते हुए पठान ने एक्स पर लिखा, "इतना जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड भी नहीं बदला, जितनी जल्दी ये पिच बदली है।
Itna jaldi to meri wife ka mood bhi change nahi hota jitni jaldi ye pitch badli hai. pic.twitter.com/crzEw8VUVT
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 23, 2024
ऐसा रहा पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन
सुबह की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन पर 7 विकेट से की थी। जल्द दी बुमराह ने एलेक्स कैरी को पवेलियन की राह दिखा दी। तभी मिचेल स्टार्क ने एक कोना संभाला और लियोन और हेजलवुड के साथ मिलकर 100 पार लगाया। स्टार्क ने 112 गेंदों पर 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर रोकने के बाद भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की बदौलत अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। फिलहाल भारत के पास 218 रन की लीड है। क्रीज पर दोनों सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं। जयसवाल 193 गेंदों पर 90 तो केएल राहुल 153 गेंदों पर 62 रन बनाकर खड़े हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड