इस बॉलीवुड अभिनेत्री के दीवाने हैं N Jagadeesan ! कोहली से चाहते थे यह एक चीज
punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 04:55 PM (IST)

खेल डैस्क : लिस्ट-ए में 277 रन बनाकर चर्चा में आए नारायण जगदीशन इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से चुने गए थे। जगदीशन ने एक इंटरव्यू के दौरान चेन्नई के साथ अपने अनुभव और पसंद-नपसंद के बारे में खुलासे किए थे। जगदीशन बॉलीवुड फिल्मों से काफी प्रभावित रहे हैं। मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा उनकी फेवरेट अभिनेत्रियों में से एक है। यही नहीं, जगदीशन ने कोहली पर बात करते हुए उनके बल्ले चुराने की मंशा भी जाहिर की थी।
बहरहाल, इंटरव्यू के दौरान जगदीशन ने अपनी पसंद और न पसंद पर भी खुलकर बात की थी। उन्होंने आधुनिक जमाने में विरााट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और बाबर आजम को बैस्ट बल्लेबाज के रूप में चुना था। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के माइंडसेट की भी जमकर तारीफ की। तमिलनाडु के क्रिकेटर से जब यह पूछा गया कि अगर किसी क्रिकेटर से कुछ चुराना हो तो वह कौन और क्या होगा? जगदीशन ने कहा कि मैं बिना शक कोहली का माइंडसेट चुराना चाहूंगा। हां उनके बल्ले भी। उनके पास काफी अच्छे बल्ले हैं।
जगदीशन ने इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बिताए वक्त को याद किया। उन्होंने लुंगी नगिड़ी को सबसे नॉटी तो सैम कुरैन को सबसे लेजी क्रिकेटर माना। वहीं, धोनी से क्या सीख मिली, इस पर उन्होंने कहा कि धोनी ने हमेशा यही कहा कि डर के साथ न खेलो। अपना बेस्ट दो। वह उत्साह बढ़ाने वालों में से हैं। किसी भी यंगस्टर के लिए यह काफी होता है। जगदीशन ने इस दौरान यह भी कहा कि वह अगर चेन्नई में न होते तो केकेआर में जाना पसंद करते क्योंकि वहां उनके फेवरेट क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम भी थे।
क्विक बाइट
- सबसे यादगार मोमेंट
फस्र्ट क्लास क्रिकेट हंडर्ड बनाम मध्यप्रदेश।
- बोरिंग टीम मेट (यात्रा के दौरान)
साईं किशोर
- सेलिब्रिटी क्रश
प्रियंका चोपड़ा
- बैस्ट फ्रैंड इन क्रिकेट
लुंगी नगिड़ी
- कोई बुरी आदत
सुबह जल्दी उठना पसंद नहीं है
- किस गेंदबाज को खेलना चाहेंगे
टाइमल मिल्स
- बैस्ट हैंगआऊट प्लेस
मेरा घर
- धोनी विराट में बैस्ट कप्तान कौन
मैं सिर्फ धोनी के साथ खेला हूं।
- बैस्ट डिश
डोसा
- बैस्ट स्टेडियम
चेपॉक स्टेडियम
- फॉर्मेट कौन-सा पसंद है?
टेस्ट क्रिकेट