सांचेज ने नडाल और हालेप को बताया फ्रेंच ओपन का प्रबल दावेदार

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 10:30 PM (IST)

बेंगलुरु : विश्व की पूर्व नंबर एक टेनिस महिला खिलाड़ी अरांत्सा सांचेज विकारियो ने पुरूष वर्ग में राफेल नडाल और महिला वर्ग में सिमोना हालेप को इस साल के फ्रेंच ओपन खिताब का सबसे प्रबल दावेदार बताया। अरांत्सा सांचेज ने पीटीआई से कहा, ‘राफा इस साल पुरूष एकल में खिताब के लिये मेरा पसंदीदा खिलाड़ी है। कितनी बार उसने यह टूर्नामेंट जीता है? इससे पहले दस बार और वह अब भी खिताब का प्रबल दावेदार है। हालांकि किसी को भी नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर से सतर्क रहना होगा।' 

अरांत्सा सांचेज आईएएएफ गोल्ड लेबल टीसीएस विश्व 10 के दौड़ की दूत के रूप में शहर आई हुई हैं। उन्होंने कहा कि महिला एकल अधिक खुला है लेकिन तब भी उन्होंने हालेप को जीत का प्रबल दावेदार बताया। अरांत्सा सांचेज ने कहा, ‘अभी यह काफी खुला है और देखते हैं कि कौन जीत दर्ज करता है। अगर मुझे एक खिलाड़ी चुनना हो तो सिमोना हालेप का नाम लूंगी। उसके पास अच्छा मौका है लेकिन यह इस पर भी निर्भर करेगा कि वह दबाव कैसे झेलती है। हालांकि मैं अन्य दावेदारों को कम करके नहीं आंक रही हूं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News