बर्बाद हुआ एक आैर पाकिस्तानी क्रिकेटर, बोर्ड ने लगाया 10 साल का बैन

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 03:23 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के एक और बल्लेबाज पर स्पॉट फिक्सिंग और भ्रष्टाचार में संलिप्पता के कारण 10 साल का बैन लग गया है। यह बल्लेबाज है नासिर जमशेर। उसपर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में यह आरोप लगे थे जिसे भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकरण ने सही पाया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए जमशेद ने करियर में 48 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और दो टेस्ट खेले हैं। उन्हें इससे पहले फरवरी 2017 में पीसीबी के भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन करने के लिए भी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित किया गया था जबकि दिसंबर में फिर एसीयू के साथ जांच में सहयोग नहीं करने पर एक वर्ष के लिए निलंबित किया गया था।

PunjabKesari

पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफाजुल रिजवी ने बताया कि जमशेद की स्पॉट फिक्सिंग मामले में अहम भूमिका थी। उन्होंने कहा- पीसीबी ने नासिर जमशेद के खिलाफ जो विभिन्न आरोप लगाए थे वे साबित हो गए हैं जिसके बाद न्यायाधिकरण ने क्रिकेटर को 10 वर्षों के लिए निलंबित करने का फैसला लिया है। रिजवी ने पत्रकारों से कहा- नासिर को निलंबन की इस अवधि में और इसके बाद भी क्रिकेट या क्रिकेट प्रशासन में किसी भूमिका की अनुमति नहीं होगी।

PunjabKesari

नासिर ने पीएसएल के पहले दो संस्करणों में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन गत वर्ष ट्वंटी-20 लीग में हुई स्पॉट फिकिं्सग में उनकी बड़ी भूमिका साबित हुई थी। बल्लेबाज शारजिल खान और खालिद लतीफ को भी स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्पता के लिए 5-5 वर्ष के लिए निलंबित किया गया है जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को 12 और क्रमश: दो महीने के लिए निलंबित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News