राष्ट्रीय चैंपियनशिप : निशानेबाज को राइफल के साथ विमान में चढ़ने से रोका
punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्ली : निशानेबाज दिशांत डे को गुरुवार को एक बड़ी एयरलाइन ने परेशान किया जिसने उन्हें राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए तिरुवनंतपुरम जाते समय अपने साथ राइफल ले जाने की अनुमति नहीं दी।
राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं के तहत राइफल स्पर्धाओं का आयोजन 20 नवंबर से 9 दिसंबर तक तिरुवनंतपुरम के वट्टियूरकावु निशानेबाजी रेंज में होगा। दिशांत ने इंडिगो एयरलाइन का टिकट खरीदा था। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने ट्वीट किया, ‘इंडिगो ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर साफ तौर पर उत्पीड़न किया।
Pure harassment at @GuwahatiAirport by @IndiGo6E Dishant Dey is trying to travel to Trivandrum by flight 6E5226 to participate in the 65th Shooting Nationals & despite having all necessary documents to carry his Air Rifle with him, the airline is refusing permission. Pls help
— NRAI (@OfficialNRAI) November 17, 2022
ट्वीट में आगे कहा गया, 'दिशांत डे 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उड़ान संख्या 6ई5226 से त्रिवेंद्रम की यात्रा करने की कोशिश कर रहे हैं और अपने साथ एयर राइफल ले जाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज होने के बावजूद एयरलाइन अनुमति देने से इनकार कर रही है।' निशानेबाज का समर्थन करते हुए देश में निशानेबाजी की संचालन संस्था ने कहा, ‘एक खेल करियर को बचाएं। खिलाड़ी और उसकी मां हवाई अड्डे पर हैं और कोई मदद नहीं मिल रही है।'