PAK v SA : नौमान अली बने पाकिस्तान के चौथे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 08:29 PM (IST)

कराची : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के स्पिनर नौमान अली ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक उपलब्धि भी हासिल कर ली है। 34 वर्षीय नौमान पाकिस्तान के चौथे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के साथ अपने नाम किया। नौमान 34 साल और 111 दिन के हैं और पाकिस्तान के लिए खेलने वाले 243वें टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं। 

PunjabKesari

पाकिस्तान के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

मीरन बख्श - 47 साल 284 दिन
जुल्फिकार बाबर - 34 साल 308 दिन
मोहम्मद असलम - 34 साल 117 दिन
नौमान अली - 34 साल 111 दिन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने वाले नौमान अली ने पहली पारी में कप्तान क्विंटन डी कॉक और डीन एल्गर को आउट किया। टेस्ट क्रिकेट में नौमान का पहला शिकार दक्षिण अफ्रीका के कप्तान  क्विंटन डी कॉक बने। नौमान ने इसके बाद उसी ओवर में डीन अल्गर को भी आउट कर पवैलियन भेजा।

गौर हो कि दक्षिण अफ्रीका की टीम 14 साल बाद पाकिस्तान का दौरान करने के लिए आई है। दोनों देशों के बीच यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भाग है। दक्षिण अफ्रीका की टीम जहां इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं तो वहीं पाकिस्तान की टीम छठे स्थान पर है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News