NZ vs ENG : न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम घोषित की, जानें किन प्लेयर्स को मिला मौका

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 06:52 PM (IST)

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने गुरुवार को कल से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले गुरुवार को न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने गुरुवार को कहा, ‘हमने जिस संतुलन के साथ मैदान में उतरे हैं, वह इस विकेट के लिए सही है और हमारे पास शीर्ष सात में कुछ स्पिन विकल्प भी हैं।' 

उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि यह सही एकादश है और खिलाड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं।' पिछले 47 टेस्ट मैचों में यह तीसरी बार है जब न्यूजीलैंड ने बिना किसी बदलाव के टेस्ट एकादश का चयन किया है। इंग्लैंड ने भी बिना किसी बदलाव के पिछली टीम को मैदान में उतराने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को दूसरे टेस्ट खेला जाना हैं। 

प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड : टॉम लेथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, टिम साउथी, मैट हेनरी और विलियम ओ‘रूर्के। 

इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News