न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया, 3-2 से जीती टी20 सीरीज

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 11:33 AM (IST)

वेलिंगटन : ईश सोढ़ी की शानदार गेंदबाजी और मार्टिन गुप्टिल की 71 रन की तेजतर्रार पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीती। 

लेग स्पिनर सोढ़ी ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए और श्रृंखला में कुल 10 विकेट हासिल किए। उनकी शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 142 रन ही बनाने दिए। न्यूजीलैंड ने 27 गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। गुप्टिल और डेवोन कॉनवे (28 गेंदों पर 36) ने पहले विकेट के लिए 11.5 ओवरों में 106 रन जोड़े। बाद में ग्लेन फिलिप्स ने 16 गेंदों पर नाबाद 34 रन की तेजतर्रार पारी खेली। गुप्टिल ने 46 गेंदें खेली तथा 7 चौके और 4 छक्के लगाए। 

सोढ़ी को ऑस्ट्रैलियाई पारी के दौरान बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर का अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने नई गेंद संभाली और 4 ओवर में केवल 21 रन दिए। न्यूजीलैंड ने कामचलाऊ स्पिनर मार्क चैपमैन का भी उपयोग किया जिन्होंने 2 ओवर में 9 रन देकर एक विकेट लिया। एक अन्य कामचलाऊ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने 2 ओवर में 21 रन दिए। इस तरह से न्यूजीलैंड की तरफ से स्पिनरों ने 12 ओवर किए। 

कीवी टीम की तरफ से पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में स्पिनरों ने इतने अधिक ओवर किए। बाकी 8 ओवर टिम साउदी (38 रन देकर दो) और ट्रेंट बोल्ट (26 रन देकर दो) ने किए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने 44, कप्तान आरोन फिंच ने 36 और मार्कोस स्टोइनिस ने 26 रन बनाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News