आयरलैंड दौरे से पहले न्यूजीलैंड को लगा झटका, यह धमाकेदार खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव
punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 02:32 PM (IST)

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर आयरलैंड दौरे से पहले कोरोना संक्रमित हो गए हैं। न्यूजीलैंड (एनजेडसी) क्रिकेट ने रविवार को इसकी जानकारी दी। एनजेडसी ने यहां जारी एक बयान में कहा, 'मिचेल सैंटनर शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद रविवार को आयरलैंड के लिए रवाना हो रही टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।'
कीवी टीम रविवार को आयरलैंड के साथ तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच खेलने के लिये रवाना होगी, जहां सैंटनर टी20 श्रंखला में टीम की कप्तानी करेंगे। बयान में कहा गया, 'सैंटनर कोरोना से उबर कर इस हफ्ते के अंत तक (आयरलैंड के लिए) रवाना होंगे।' आयरलैंड दौरे पर न्यूजीलैंड के कोच शेन जोर्गेनसन ने बताया कि सैंटनर में कोरोना के लक्षण देखे गये थे, और उनकी उपलब्धता पर तब विचार किया जाएगा जब वह डबलिन पहुंच जाएंगे।
उन्होंने कहा, 'कोविड हमारे लिए एक चुनौती रहा है, और आगे भी रहेगा। हम इसके अनुसार तैयारी करते रहेंगे।' जोर्गेसन ने कहा, 'वह (सैंटनर) अभी बेहतर महसूस कर रहे हैं और हमारी प्राथमिकता यही है कि हफ्ते के अंत तक उन्हें अपने साथ स्क्वाड में शामिल करें और देखें कि क्या वह खेलने के लिए तैयार हैं। हमें तीन दौरों पर 11 मैच खेलने हैं और अगस्त में वेस्ट इंडीज का दौरा भी करना है। मिच उस दौरे में भी शामिल रहेंगे तो हम उनके साथ जल्दबाजी करने की कोशिश नहीं कर रहे।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा; आज 4 जिलों के मेयर-पार्षदों से मिलेंगे भूपेंद्र चौधरी, देंगे जीत का मंत्र

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

Chanakya Niti: इस तरह के लोगों से भगवान हमेशा रहते हैं प्रसन्न, देखें क्या आप भी हैं उनकी गिनती में