न्यूजीलैंड ने जीता चौथा टी20, इंग्लैंड से श्रृंखला में की बराबरी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 01:11 PM (IST)

नॉटिंघम : न्यूजीलैंड ने चौथे और आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 2.2 से बराबर कर ली। जीत के लिए 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के लिये टिम सीफर्ट ने 32 गेंद में 48 रन बनाये जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंद में 42 रन की पारी खेली।
इससे पहले रविवार को न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 74 रन से हराकर श्रृंखला में वापसी की थी। इंग्लैंड का स्कोर 11वें ओवर में एक विकेट पर 105 रन था लेकिन इसके बाद विकेट गिरते रहे और उसने आठ विकेट पर 175 रन बनाए। दोनों टीमें अब चार मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेंगी जो भारत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए अहम है।