कलाई की चोट के कारण विम्बलडन से हटे पिछली बार के उपविजेता निक किर्गियोस
punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 11:55 AM (IST)
विम्बलडन : पिछले उपविजेता निक किर्गियोस ने कलाई की चोट के कारण विम्बलडन से नाम वापस ले लिया। विम्बलडन ने रविवार की रात इसकी जानकारी दी और किर्गियोस ने भी सोशल मीडिया पर घोषणा की।
उन्हें पुरूष एकल में 30वीं वरीयता मिली थी और सोमवार को उन्हें डेविड गोफिन से खेलना था। अब उनकी जगह क्वालीफायर में हारने वाले किसी खिलाड़ी को उतारा जाएगा।
किर्गियोस इस सत्र में एक ही मैच खेल सके हैं। उन्हें बायें घुटने की चोट के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन से भी नाम वापस लेना पड़ा था। पिछले साल नोवाक जोकोविच ने उन्हें फाइनल में 4.6, 6.3, 6.4, 7.6 से हराया था।