निकी पूनाचा बेंगलुरू ओपन के दूसरे दौर में

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 08:42 PM (IST)

बेंगलुरू : राष्ट्रीय चैंपियन निकी पूनाचा ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए लुकास रोसोल को हराकर बेंगलुरू ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। चौबीस साल के वाइल्ड कार्ड धारक पूनाचा ने एक लाख 62 हजार 480 डालर इनामी हार्ड कोर्ट एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के पहले दौर में रोसोल को एक घंटे और 45 मिनट में 6-4 2-6 6-3 से हराया। पिछले साल के उप विजेता साकेत माइनेनी ने भी उलटफेर करते हुए छठे वरीय रूस के येवगेनी डोनस्काय को सीधे सेटों में 6-3 6-3 से हराया जबकि क्वालीफायर अभिनव शानमुगम ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले जर्मनी के डेनियल मासुर को 7-5 6-3 से शिकस्त दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News