शादी के 6 साल बाद पूरी हुई दुआ, जुड़वां बच्चों का पिता बनेगा स्टार भारतीय क्रिकेटर
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 11:10 PM (IST)
खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा (Nitish Rana) जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उन्होंने अपनी पत्नी साची मारवाह (Saachi Marwah) के साथ यह खुशखबरी साझा की है कि वे जुड़वां बच्चों के माता-पिता बनने जा रहे हैं। नीतीश ने यह घोषणा सोशल मीडिया साइट्स यानी इंस्टाग्राम पर दी है। उनकी पोस्ट में एक तस्वीर है जिसमें वह और साची एक साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा- स्टेडियम से लेकर साइड विजिट तक, हमारे जीवन का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने वाला है। टीम 3 में बदलने वाली है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने संकेत दिया कि उनका परिवार अब तीन से 5 सदस्यों का होने वाला है।
.jpg)
पर्सनल लाइफ : नीतीश राणा और साची मारवाह ने फरवरी 2019 में शादी की थी। साची एक इंटीरियर डिजाइनर हैं, और यह जोड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की झलकियां साझा करता रहता है।
.jpg)
प्रोफेशनल लाइफ : नीतीश एक मशहूर क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। आईपीएल में वे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए लंबे समय तक खेले और 2025 सीजन के लिए उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा। वह एक आक्रामक बल्लेबाज और पार्ट-टाइम ऑफ-स्पिनर हैं।
.jpg)
जुड़वां बच्चे : नीतीश और साची के जुड़वां बच्चों के जन्म की सटीक तारीख अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि, यह खबर उनके फैंस के लिए दोहरी खुशी लेकर आई है, क्योंकि एक नहीं, बल्कि 2 बच्चे उनके परिवार में शामिल होंगे।
.jpg)
फैंस की प्रतिक्रिया : इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट बिरादरी से बधाइयों का तांता लग गया। कई लोगों ने इसे नीतीश के लिए "डबल स्ट्राइक" करार दिया, जो उनके क्रिकेट करियर और निजी जीवन दोनों में उनकी सफलता को दर्शाता है। उन्हें बधाई देने वालों में मयंक डागर, कमलेश नगरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, सूर्यकुमार यादव, रमनदीप सिंह, रासिख सलाम आगे रहे।

