ना बस परेड, ना ही कोई जश्न, चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर अपने-अपने घर लौटेंगे भारतीय खिलाड़ी, जानें कारण
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 06:48 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी फाइल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीतने के बाद बहुत से लोगों को ओपन-टॉप बस परेड की उम्मीद थी। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों की इस उम्मीदों को झटका लगता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम दुबई से अलग-अलग शहरों के लिए रवाना होगी जिससे ओपन-टॉप बस परेड की संभावना खत्म हो गई है।
22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने वाला है और ऐसे में खिलाड़ियों से एक छोटे ब्रेक लेने की उम्मीद है जिसके बाद वह अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीम से जुड़ जाएंगे। ऐसे में भारत के 12 साल बाद 50 ओवर की प्रतियोगिता जीतने के बाद भी भव्य समारोह नहीं होगा क्योंकि बीसीसीआई और खिलाड़ी दोनों के पास ही समय की कमी है।
यूएसए और कैरिबियन में टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने मरीन ड्राइव और फिर वानखेड़े स्टेडियम में जश्न मनाया था। गौर हो कि रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय स्पिनरों ने तेज धूप में पांच विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड को 251/7 पर रोक दिया। जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली जिससे भारत ने चार विकेट से जीत हासिल कर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।