4th Test : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एथरटन बोले- भारत के दो विकेट जल्दी गिरना कोई आश्चर्य की बात नहीं
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 06:59 PM (IST)

मैनचेस्टर : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन का मानना है कि ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट में भारत अब बहुत पीछे है। उन्होंने आगे कहा कि चौथे दिन लंच ब्रेक से पहले मेहमान टीम के दो विकेट जल्दी गिरने से उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ। अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने यशस्वी जायसवाल और बी साई सुदर्शन को शून्य पर आउट कर दिया जिससे भारत तीन ओवर में मुश्किल में पड़ गया। वे अभी भी इंग्लैंड से 300 से ज़्यादा रन पीछे हैं और टेस्ट को आखिरी दिन तक ले जाने के लिए उन्हें कुछ बड़ा करने की जरूरत है।
एथर्टन ने कहा, 'सलामी बल्लेबाजों को 300 से ज़्यादा रन पीछे रहना होगा, टेस्ट क्रिकेट में शायद इससे मुश्किल कोई स्थिति नहीं होती और इसलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी कि शुरुआती दो विकेट गिर गए। अब बहुत पीछे है। जायसवाल के लिए यह पुरानी सीरीज वाकई मजेदार रही है, कुछ उतार-चढ़ाव भरे भी। और सुदर्शन के साथ भारत को तीसरे नंबर पर एक समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वे वहां किसी को चुन ही नहीं पा रहे हैं।'
उन्होंने पहली पारी में 669 रन बनाकर भारतीय टीम को मानसिक रूप से बिखराने के लिए इंग्लैंड की भी सराहना की। उन्होंने कहा, 'यह एक कठिन मैच है, है ना? (पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ) 'मानसिक रूप से बिखराव' शब्द का इस्तेमाल किया था, जो कि हमने अभी देखा। आप एक टीम को 150-160 ओवर तक मैदान में रखते हैं, इस तरह आप एक टीम को बिखरा देते हैं।'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को लगा कि भारत के लिए चीजें आसान नहीं होंगी, उन्होंने कहा कि जायसवाल और सुदर्शन का आउट होना भी थकान की वजह से हुआ था। उन्होंने कहा, 'सच कहूँ तो, इंग्लैंड के लिए ये दो दिन वाकई बेहतरीन रहे हैं। कई निजी चीजें उनके लिए कारगर रही हैं, जैसे बेन स्टोक्स ने शतक जड़ा और पहली पारी में 5 विकेट लिए।' उन्होंने अंत में कहा, 'उन्होंने भारत को मैदान पर काफी देर तक रोके रखा... शुरुआती दो आउट काफी थके हुए शॉट लग रहे थे। और जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, भारत के लिए चीज़ें ज़्यादा आसान नहीं होने वाली हैं।'