कोरोना रिटर्न - नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट अब मई की जगह सितंबर मे होगा

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 07:05 AM (IST)

स्टावेंगर , नॉर्वे ( निकलेश जैन ) कोविड 19 के चलते जहां एक और रैपिड और ब्लिट्ज ऑनलाइन शतरंज को खूब बढ़ावा मिला है तो क्लासिकल ऑन द बोर्ड शतरंज को सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा है । पिछले वर्ष कई देशो मे कोरोना के घटते प्रभाव के चलते एक बार फिर क्लासिकल शतरंज के ऑन द बोर्ड मुक़ाबले शुरू हो गए थे और लगने लगा था की परिस्थितियाँ जल्द ही सामान्य होंगी पर एक बार फिर से बड़े आयोजन होना मुश्किल नजर आ रहा है । पिछले वर्ष सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे सही मायनों मे नॉर्वे शतरंज से क्लासिकल शतरंज शुरू हुआ था और इस वर्ष मई मे इसका अगला संस्करण खेला जाना तय हुआ था पर यूरोप मे कोविड की पुनः वापसी के चलते अब इस टूर्नामेंट को सितंबर तक टाल दिया गया है बेहद ही कम समय मे नॉर्वे शतरंज दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट मे से एक माना जाता है, अब इस वर्ष 2021 मे होने जा रहा टूर्नामेंट मई मे ना होकर सितंबर मे खेला जाएगा । 

। नॉर्वे शतरंज के इस संस्करण मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,फबियानों करुयाना । डिंग लीरेन ,लेवोन आरोनियन ,ममदेयरोव ,वेसली सो , अलीरेक्सा ,मकसीम लाग्रेव और नॉर्वे के आर्यन तारी के नाम की घोषणा कर दी थी और एक स्थान अभी भी खाली थी ।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News