NZ-BAN दौरे के लिए नहीं मिली भारतीय टीम में जगह, पृथ्वी शॉ सहित इन खिलाड़ियों ने निकाली भड़ास

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 11:20 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के आगामी दौरों के लिए सोमवार 31 अक्टूबर को टीम की घोषणा की। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल और वनडे तथा इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीमों की घोषणा की गई। जैसा कि हर बार देखने को मिलता है, कुछ खिलाड़ियों को मौका मिला जबकि कुछ खिलाड़ी सिलेक्टरों को प्रभावित नहीं कर पाए। इसमें पृथ्वी शॉ सहित रवि बिश्नोई, नीतीश राणा और उमेश यादव शामिल हैं और इन्होंने टीम में जगह ना मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं द्वारा लंबे समय तक नजरअंदाज किने जाने वाले पृथ्वी शॉ था ने टीम में जगह ना मिलने पर इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक स्टोरी शेयर की। शॉ ने साईं बाबा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'उम्मीद है कि साईं बाबा आप सब कुछ देख रहे होंगे।'

भारत की एशिया कप 2022 टीम का हिस्सा रहे रवि बिश्नोई इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में लिखा, वापसी हमेशा झटके से मजबूत होती है। 

नीतिश राणा जुलाई 2021 के बाद से ही चयनकर्ताओं के रडार पर नहीं हैं। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज में जगह ना मिलने पर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की जिसमें लिखा था, "आशा - रुको, दर्द खत्म होता है।

उमेश यादव को सिर्फ टेस्ट टीम में जगह मिली और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हो सकता है कि आप मुझे बेवकूफ बना सकते हैं लेकिन भगवान आपको देख रहा है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए भारतीय टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (वीसी/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)), केएस भारत (विकेटकीपर)), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News