नोवाक जोकोविच ने अपने 15 साल पुराने कोच से तोड़ा नाता

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 12:18 PM (IST)

बेलग्रेड : नोवाक जोकाविच ने अपने कोच मरियन वाजदा से नाता तोड़ दिया है जिनके साथ उन्होंने 15 साल बिताए और इस बीच 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते। जोकोविच की बेवसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि वे दोनों पिछले साल सत्र के आखिरी एटीपी फाइनल्स के बाद एक दूसरे से अलग होने पर सहमत हो गए थे। 

जोकोविच ने इस बयान में कहा, ‘मरियन मेरे करियर के सबसे महत्वपूर्ण और यादगार पलों में मेरे साथ रहे।' उन्होंने कहा, ‘हमने साथ में मिलकर अविश्वसनीय उपलब्धियां हासिल की। मैं पिछले 15 वर्षों में उनकी दोस्ती और समर्पण के लिए आभारी हूं। भले ही हमारा पेशेवर रिश्ता समाप्त हो रहा है लेकिन वह हमेशा मेरे परिवार का हिस्सा रहेंगे।' 

वाजदा के कोच रहते हुए जोकोविच ने अलग-अलग समय पर अन्य कोच की भी मदद ली जिसमें बोरिस बेकर, आंद्रे अगासी, रादेक स्टेपनेक और गोरान इवानिसेविच शामिल हैं। इवानिसेविच 2019 से जोकोविच की टीम का हिस्सा हैं और आगे भी इस सर्बियाई खिलाड़ी के साथ बने रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News