ऑस्ट्रेलियन ओपन : प्रति मिनट जोकोविच से ज्यादा कमाई की ओसाका ने

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 06:17 PM (IST)

जालन्धर : ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस बार पुरुष वर्ग में नोवाक जोकोविच तो महिला वर्ग में नाओमी ओसाका ने खिताब जीतने में सफलता हासिल की। खिताबी जीतने के साथ ही इन दोनों प्लेयरों को ईनाम स्वरूप मोटी राशि मिली। हालांकि दोनों प्लेयरों को एक सामान यानी 41 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 20,95,92,000 रुपए) मिले लेकिन प्रति मिनट कमाई में ओसाका जेकोविच से आगे निकल गई। 

नोवाक जेकोविच ने कोर्ट पर बिताए 843 मिनट : अपना 7वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतकर टेनिस रैंकिंग में पहले नंबर पर आए जेकोविच ने कोर्ट पर करीब 843 मिनट बिताए। यानी उनके एक मिनट की कीमत रही करीब दो लाख 48 हजार रुपए रही।

PunjabKesari

ओसाका को प्रति मिनट मिले 3 लाख 9 हजार रुपए : महिला वर्ग की विजेता को भले ही इनाम में 41 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर ही मिले, लेकिन कोर्ट पर बिताए कम समय के कारण वह प्रति मिनट 3 लाख 9 हजार रुपए के कमाई करने में सफल रही। ओसाका ने ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए कुल 678 मिनट कोर्ट पर बिताए। बता दें कि ग्रैंड स्लैम जीतने के साथ ही ओसाका टेनिस रैंकिंग में भी पहले नंबर पर आ गई हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News